पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने 1 अप्रैल 2010 से एनपीएस-लाइट आरंभ की है। पीएफआरडीए ने एनपीएस-लाइट के लिए सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेन्सी (सीआरए) के तौर पर एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को नियुक्त किया है। सीआरए भारत में अपनी तरह का पहला उपक्रम है जो एनपीएस-लाइट के अंतर्गत आनेवाले सभी अभिदाताओं के लिए रिकॉर्डकीपिंग, प्रबंधन और ग्राहक सेवाकार्य करेगा।
एनपीएस-लाइट बुनियादी तौर पर आर्थिक रूप से वंचित एवं वित्तीय तौर पर कम मजबूत लोगों के भविष्य को सुरक्षित रखने के मकसद से तैयार किया गया है। एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने इस कार्य के लिए कम शुल्क वाली संरचना एनपीएस-लाइट प्रणाली को विकसित किया है। एनपीएस-लाइट का सेवा-कार्य प्रारूप सामूहिक सेवा पर आधारित है। इस निम्न आय समूह के लोगों को ‘एग्रीगेटर्स’ नामक संगठनों के माध्यम से प्रतिनिधित्व किया जाएगा जो अभिदाता पंजीकरण, पेंशन अंशदानों के हस्तांतरण और अभिदाता रखरखाव कार्यों को सुविधाजनक बनाएँगे। 18 से 60 आयुवर्ग के अभिदाता एग्रीगेटर्स के माध्यम से एनपीएस-लाइट में शामिल हो सकते हैं और 60 वर्ष की आयु तक अंशदान कर सकते हैं।
अभिदाता अपने शिकायतों को दर्ज करने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।