केंद्र सरकार ने अपने नई भर्तीयों (सैनिक बलों को छोड़) के लिए 1 जनवरी 2004 से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) आरंभ की थी। एनपीएस के लिए विनियामक संस्था पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेन्सी (सीआरए) के तौर पर एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को नियुक्त किया है। सीआरए भारत में अपनी तरह का पहला उपक्रम है जो एनपीएस के अंतर्गत आनेवाले सभी अभिदाताओं के लिए रिकॉर्डकीपिंग, प्रबंधन और ग्राहक सेवा कार्य करेगा। सीआरए प्रत्येक अभिदाता को एक स्थायी सेवा निवृत्ति खाता संख्या (प्रान) जारी करेगा और प्रत्येक प्रान संबंधित लेन-देन विवरण रिकॉर्ड रखने के साथ जारी किए गए सभी स्थायी सेवा निवृत्ति खातो का आँकड़ा रखेगा।
एनपीएस में, सरकारी कर्मचारी पेंशन के लिए अपने मासिक वेतन से नियोक्ता के साथ-साथ समतुल्य राशि का अंशदान करता है। तत्पश्चात अंशदान को पेंशन निधि प्रबंधकों के माध्यमसे निर्धारित निवेश योजनाओ में निवेश किया जाता है।